इस त्यौहार को मनाने का सभी को संवैधानिक स्वतंत्र अधिकार है,यंहा कोई छोटा न बडा ना कोई गरीब ना अमीर ये सबको समानता का अधिकार देता है, झाबुआ में सुत्रों के मुताबिक पता चला है,कि मिशन 2023 चुनाव में भाग लेने वाले निर्दलीय प्रत्याशीयों को धमकिया दी जा रही है, पार्टी प्रत्याशीयों द्वरा, जिले में चुनाव प्रभारी जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा को ध्यान देकर ऐसे प्रत्याशीयों पर कार्यवाही करना चाहिए,लोकतन्त्र एक प्रकार का शासन व्यवस्ता है, जिसमें सभी व्यक्ति को समान अधिकार होता है, एक अच्छा लोकतन्त्र वह है, जिसमें राजनीतिक और सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय की व्यवस्था भी है, देश में यह शासन प्रणाली लोगों को सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक स्वतन्त्रता प्रदान करती है,लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है,इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है,कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाय! मताधिकार सम्पादन!जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है, उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है