अामला। केदारखेड़ा के किसानों ने फसल खराब हाेेने पर मुआवजा अाैर बीमा क्लेम दिए जाने की मांग रखी। भास्कर संवाददाता…

अामला। केदारखेड़ा के किसानों ने फसल खराब हाेेने पर मुआवजा अाैर बीमा क्लेम दिए जाने की मांग रखी।
केदारखेड़ा गांव के एक दर्जन से अधिक किसानाें ने साेमवार काे कलेक्टारेेट में अावेदन देकर फसलें खराब हाेने पर मुअावजा दिए जाने अाैर बीमा क्लेम देने की मांग रखी। किसान चिंधु सातपुते अाैर महादेव सातपुते सहित अन्य किसानाें ने बताया कि मक्का की फसल अतिवृष्टि के कारण खराब हाे गई है। इससे समझ नहीं अा रहा है, कि अाखिर क्या करें। उन्हाेंने बताया कि अब रबी सीजन की बाेवनी का वक्त अा गया है, लेकिन बीज खाद खरीदने के लिए पैसे नहीं है। किसानाें ने ज्ञापन देकर शीघ्र खराब फसल का मुअावजा देने अाैर बीमा क्लेम दिलाए जाने की गुहार लगाई।