होशँगाबाद की पूर्व युवा विधायक डा.सविता दीवान शर्मा इँजीनियर ने प्रदेश कार्यालय भाजपा मे भाजपा की प्राथमिकता की सदस्यता ग्रहण की।जयबाला निगम की तरफ से बधाइयाँ, शुभकामनाएं।आप ईमानदार, कर्तव्य निष्ठ विधायक रही।शास.नर्मदा,पी.जी.कालेज मे बी.एड.शुरू कर दीपक से कमल तक के सफर के स्व.डा.,एस.पी.निगम स्व.डा.मनोरमा निगम की बेटी कु.एयबाला निगम को प्राचार्य एवँ विभागाध्क्ष बनाया ओर 2007 WRCE NCT.E. श्यामला हिल भोपाल से महाराष्ट्र इँसपेक्सन टीम मे बी.एइ.,डी.एड मान्यता हेतु भेजने मे सहयोग प्रदान किया।डा स्व.छाया शर्मा ने विधायक भाजपा के मधुकरराव हर्णे की मदद से सहर्ष भेजा।जयबाला को महाराष्ट्र जाने मे व्यवधान डाले जा रहे थे,परन्तु जयबाला निगम होशँगाबाद की प्रथम बी.एड. की प्रथम विभागाध्यक्ष रही जिन्होंने 5डी.एड,बीएड को NCTEटीम से मान्यता देकर शास.नर्मदा पी.जी.कालेज ओर स्वयं का नाम इतिहास के पन्नोँ मे स्वर्ण अक्षर मे अँकित किया। इस कार्य मे डा.सँजय चौधरी, डा.एस.सी हर्णे सँयोजक बी.एड ने पूरा सहयोग प्रदान किया। मेरेसाथ कालेज के सँचालक सविता दीवान दीदी से मिलने आये।दीदी ने बँदन स्वागत किया।वहीँ सविता दीवान दीदी ने अँतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जयबाला निगम को सम्मानित किया।जयबाला निगम ने उन्हें फोन पर बधाइयां, शुभकामनाएं दी,दीदी मुझे नही भूल सकती।
