गढवरिया थाना रावटी जिला रतलाम का आपने साथी एजेंट दिलीप समुह से लोन कि किस्तो का कलेक्शन कर माछलिया से आम्बा कुशलपुरा होते हुये

घटना दिनांक 12.06.2023 को माईक्रो फायनेंस के कलेक्शन एजेंट फरियादी तुसार पिता प्रकाशचन्द्र सोलंकी उम्र 25 साल नि. गढवरिया थाना रावटी जिला रतलाम का आपने साथी एजेंट दिलीप समुह से लोन कि किस्तो का कलेक्शन कर माछलिया से आम्बा कुशलपुरा होते हुये झाबुआ जा रहे थे की रास्ते मे अज्ञात बदमाशों ने मोटर सायकल से पीछा कर गोमला रोड ग्राम रातीमाली मे फरियादी व उसके साथी के साथ मारपीट कर समूह कलेक्शन के नगदी 265000 रुपये, एक बायो मेट्रिक मशीन, बैग, मोबाईल लूटकर ले गये । फरि. की रिपोर्ट पर थाना कालीदेवी पर अपराध क्र. 218/2023 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन, एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन व SDOP झाबुआ के मार्गदर्शन दिनांक 23.06.2023 को उक्त लूट की घटना को ट्रेस कर आरोपीगण सेमला पिता सुरसिंह अलावा उम्र 28 साल निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा, फूलसिंह पिता मुनसिंह वसुनिया उम्र 29 साल निवासी राताकोट थाना अमझेरा जिला धार, टेटिया पिता वेस्ता खराडी उम्र 40 साल नि. आम्बा थाना झाबुआ को गिरफ्तार कर लूट का मश्रुका जप्त किया गया था ।
प्रकरण के अन्य दो आरोपी कल सिंग पिता रेशु अलावा उम्र 25 साल निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टांडा एवं महेश पिता रेतो बारिया उम्र 21 निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टांडा के थाना टाण्डा जिला धार के प्रकरण मे गिरफ्तार होने से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपीगणों की फार्मल गिरफ्तारी ली जाकर आरोपीगणों के प्रोडक्शन वारंट जारी कराये गये थे । दिनांक 08.09.2023 को आरोपीयों का पीआर प्राप्त कर आरोपी कलसिंह व महेश से पुछताछ कर आरोपी कलसिंह के कब्जे से लूटा गया माशुका 5000 रू नगदी, फरियादी का आधार कार्ड, एक काले रंग का बैग एवं घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क़ीमती 50000 रुपए की तथा आरोपी महेश पिता रेतो बारिया उम्र 21 निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टांडा से नगदी 4000 रू जप्त किए गये हैं ।

झाबुआ से ब्यूरो चीफ रणवीर सिंह सिसोदिया की रिपोर्ट

Leave a Reply