अफ़वाहों पर ध्यान ना दे:

मन्दसौर-नीमच अपडेट: –

रविवार को दोपहर में गांधी सागर डेम के क्षतिग्रस्त होने की अफ़वाह राजस्थान और मध्यप्रदेश के कूछ भागों में फ़ेलि थी।
जलसंसाधन विभाग के एस डी ओ त्रिवेदी जी ने बताया के अधिक पानी छोड़े जाने के कारण आवाजाही बंद की गई है । डेम पूरी तरह से सुरक्षित है और साथ में पुल्याइ भी। उन्होंने कहा कि सभी लोग किसी भी तरह की अफ़वाह पर ध्यान ना दें।
हालाँकि कल रात ११ बजे तक गांधी सागर बाँध का वोटर लेवल १३१७ फ़ीट पर आ गया। जबकि सामान्य लेवल १३१२ फ़ीट ही है। ज़्यादा पानी आने से बाँध की रेलिंग टूट गई है। पानी बैक वॉटर क्षेत्र में बढ़ रहा है, जबकि पानी उतना नहि छूट पा रहा है। प्रशासन के अनुसार, बाँध को १३२४ फ़ीट तक कोई ख़तरा नहीं है।

मंदसौर:- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने बीती देर रात ट्रैन से मंदसौर पहुँचे।।

दीपक प्रजापति, ब्यूरो चीफ,
इंदौर म. प्र.

Leave a Reply