ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे


कल का दिन भोपाल के लिए काला दिन साबित हुआ ,11 नौजवानों ने गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने के हादसे में अपनी जानें गवाई ,यह नौजवान पिपलानी क्षेत्र के रहने वाले निवासी थे। नौजवानों में हिंदू मुस्लिम एकता का नज़ारा साफ दिख रहा था ,क्योंकि मरने वालों में एक मुस्लिम नौजवान भी शामिल था , जो नौजवानो को गणपति जी अपने साथ स्वर्ग लेकर गए हैं ,वह इस प्रकार हैं परवेज खान, रोहित मौर्य , करण हर्ष ,सनी राहुल वर्मा , विक्की , विशाल अर्जुन ,राहुल मिश्रा । कल पिपलानी क्षेत्र का माहौल बड़ा गमगीन था क्योंकि एक साथ एक जनाजा एवं10 अर्थियां बारी बारी से निकली , सरकार द्वारा वही पुराना हिसाब किताब पैसों का मरहम परिवार वालों के दिल पर लगाया । इन सब नौजवानों की उम्र 15 से 22 वर्ष के बीच में थी ,अभी इन लोगों ने अपने जीवन की शुरुआत ही की थी , इस हादसे में 11 परिवारों में ग़म का तूफान खड़ा कर दिया है ,और यह तूफान कभी शांत होने वाला नहीं हैं , इन परिवार वालों के लिए जब जब लंबोदर उनके घर या मोहल्ले में आएंगे तो इन परिवारों को अपनी खोई हुई संताने जरूर याद आएगी । इन परिवार के लोगों के मन में यह विचार जरूर आ रहा होगा , “गणपति जी कितनी उम्मीदें बन जाती है ,जब तुम घर पर आते हो ,इस वर्ष क्या देते हो और क्या लेकर जाते हो “। शायद इस वर्ष गणपति जी को इन 11 नौजवानों की भक्ति पसंद आई इसलिए इन नौजवानों को गणपति जी अपने साथ स्वर्ग ले गए , हमको यह लग रहा है ,यह हादसा है पर ये हादसा नहीं था इन नौजवानों की भक्ति गणपति जी को बहुत पसंद आई होगी इसलिए इन नौजवानों को अपने साथ ले गए ।
इन नौजवानों ने गणपति जी की मूर्ति के चरणों के सामने अपने दम तोड़े जब वह डूब रहे थे तो गणपति जी के चरण उसी ओर थे जहां पर यह नौजवान पानी में डूब रहे थे । आखिर में बस में इतना कहना चाहूंगा ऊपरवाले के भेद ऊपरवाला जाने ।

” नफरत की दुनिया को छोड़ के खुश रहना मेरे यार ,
इस झूठ कि नगरी से तोड़ के नाता जा प्यारे ।
अमर रहे तेरा प्यार ।
खुश रहे मेरे यार ।।

🙏🙏🙏🙏
मोहम्मद नासिर खान
भोपाल ब्यूरो चीफ डीजी न्यूज़

Leave a Reply