Google First Drone Delivery: गूगल ने अमेरिका में की ड्रोन से पहली डिलीवरी

वॉशिंगटन। गूगल की सहायक कंपनी विंग ने बड़ा कारनामा किया है। यह कंपनी ड्रोन के माध्यम से पैकेज डिलीवरी करने वाली अमेरिका की पहली कंपनी बन गई है। छोटे वर्जीनिया शहर को इस टेस्ट के लिए चुना गया था। विंग इससे पहले दो ऑस्ट्रेलियाई शहरों में सफलतापूर्वक ऐसा कर चुकी है।

विंग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पहली ड्रोन संचालित डिलीवरी वर्जीनिया में शुक्रवार दोपहर शुरू हुई। एक परिवार ने विंग ऐप का उपयोग करते हुए दवाएं मंगाई। वहीं दूसरे ऑर्डर में एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए बर्थडे गिफ्ट मंगवाया। ज्यादातर डिलीवरी फेडेक्स ट्रक से की गई, लेकिन आखिरी की कुछ डिलीवरी ड्रोन से भी हुई। नेस्ट कहे जाने वाले पीले और सफेद रंग के इस ड्रोन में विंग कर्मचारियों ने 3 पाउंड यानी 1.3 किलो वजनी सामान पैक किया और सामान को 10 किलो के दायरे में सफलतापूर्वक पहुंचाया। एक बार गंतव्य पर पहुंचने के बाद ड्रोन जमीन पर नहीं उतरे, इसके बजाय घर के ऊपर मंडराते रहे और तार के माध्यम से पैकेज को उतारते रहे।

आईएमएएफ के निदेशक (एशिया व प्रशांत विभाग) चांगयांग री ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम मानते हैं कि भारत के पास सीमित वित्तीय गुंजाइश है इसलिए उसे सावधान रहना होगा हम कॉर्पोरेट टैक्स में हाल ही में की गई कटौती का समर्थन करते हैं क्योंकि इसका निवेश पर सकारात्मक असर होता है।

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply