सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रह चुकी बहन सुश्री निर्मला भूरिया का नाम पेटलावद विधानसभा क्षेत्र से तय हो चुका है

सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रह चुकी बहन सुश्री निर्मला भूरिया का नाम पेटलावद विधानसभा क्षेत्र से तय हो चुका है,मिशान 2023 के चुनाव के प्रत्याशीयों की सुची भाजपा द्वरा जारी कर दी गय है, चार बार की विधायक रही बहन सुश्री निर्मला भूरिया,एक बार काॅग्रेस और तीन बार भाजपा के टिकट से विधायक रही है,इस बार उन्हें खुद को साबित करने की चुनोती है,क्योंकि अब तक चारों विधानसभा चुनावों में वे अपने पिता पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया की छत्रछाया में ही मैदान में उतरी है,भूरिया के चुनावी प्रंबधन का लाभ उन्हें मिलता रहा,पैसा एक्ट और पिता के भरोसे निर्मला भूरिया का भविष्य ।

,

Leave a Reply