
गोविन्द दुबे 9893802968
रायसेन।जिले की नर्मदा नदी घाटों की रेत खदानों में लंबे अरसे से दबंग रेत माफियाओं का गिरोह सक्रिय है।जिसके चलते रेत खदानों में अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन बैखौफ बदस्तूर जारी है।कलेक्टर अरविन्द दुबे के निर्देश और एसपी विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन पर बीती रात पुलिस फोर्स की मदद से खनिज अमले द्वारा लगभग सवा 3 बजे जिले की तहसील बरेली के कोटपार महंत रेत खदानों में छापेमारी की गई।यह छापामार कार्यवाही जिला माइनिंग अधिकारी आरके कैथल, खनिज इंस्पेक्टर राजीव कदम के नेतृत्व में कोटपार महंत नर्मदा नदी तट र्केट खदानों पर छापेमारी कार्रवाई की।जिससे रेत माफियाओं में इस अचानक हुई कार्यवाही से रेत माफियाओं में अफरातफरी मच गई।खनिज अधिकारी आरके कैथल ,खनिज निरीक्षक राजीव कदम ने बताया कि
रायसेन /कलेक्टर अरविंद दुबे एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में बीती रात्रि लगभग 3:15 बजे खनिज आरके कैथल माइनिंग इंस्पेक्टर राजीव कदम के नेतृत्व में
रायसेन एवं पुलिस बल द्वारा खनिज अमले के साथ ग्राम कोटपार महंत, तहसील बरेली में नर्मदा नदी की कोटपार महंत रेत खदानों में न खनिज रेत उत्खनन की शिकायतों पर कार्यवाही में खनिज रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए 1 लोडर मशीन, 2 रेत से भरे डंपर एवं 3 ट्रैक्टर ट्रालियों सहित 1 लोडर मशीन को जब्त किया गया है।जब्त हुए इन वाहन मशीनों को जिले के थाना बरेली परिसर में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त जप्तशुदा वाहनों पर अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर जुर्माने की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है…..
कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेश पर खनिज अमले पुलिस बल को बरेली तहसील के कोटपार महंत रेत खदान पर छापामार कार्यवाही की गई है।वाहन जब्त कर प्रकरण बनाकर अग्रिम जुर्माने की कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन भेज दिया गया है।रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।आरके कैथिल जिला खनिज अधिकारी रायसेन