निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बेगमगंज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

गोविन्द दुबे ,संवाददाता

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार दुबे द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बेगमगंज श्री डीके नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री नायक का मुख्यालय स्थानीय निर्वाचन कार्यालय रायसेन में नियत किया गया है तथा निलंबन अवधि में श्री नायक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

उल्लेखनीय है कि बेगमगंज के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री डीके नायक को त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु रिजर्व एआरओ नियुक्त किया गया था। गत दिवस समस्त एआरओ के प्रशिक्षण के दौरान कलस्टर क्रमांक 07 पंचायत भवन पलोहा में नियुक्त एआरओ श्री व्हीके शर्मा उपयंत्री लोक निर्माण विभाग बेगमगंज का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके स्थान पर श्री डीके नायक को निर्वाचन संबंधी दायित्व सौंपा गया, जिसके निर्वहन में श्री नायक द्वारा लापरवाही तथा उदासीनता बरती गई। श्री नायक को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने, सिविल सेवा आचरण नियम और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: