गोविन्द दुबे संवाददाता रायसेन

ग्राम सुरेला शाला शिक्षक तखत सिंह मुकद्दम को सेवा निवृत्त होने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान 40 वर्ष की शानदार और संतोष जनक सेवा के फलस्वरूप सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। उनके द्वारा शिक्षा प्राप्त छात्र, छात्राओं ने मध्यप्रदेश पुलिस विभाग,डाक विभाग, रेलवे विभाग, बैंकिंग, इन्जिनियरिंग , न्यायालय एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है जोकि हमारे गांव एवं क्षेत्र के लिए अविस्मरणीय है
विदाई समारोह में शिक्षक प्रतिनिधि, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य, सचिव, सरदार पटेल, शाला प्रभारी मथुरा प्रसाद शिक्षक, चैन सिंह पटेल,हेमराज सिंह पटेल , गोविन्द दुबे पत्रकार, महेंद्र सिंह पटेल, तेजराम पटेल,मानसी दुबे पत्रकार, आरती पटेल, के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए शासकीय शिक्षक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि तखत सिंह जी ने शिक्षक पद पर रहते हुए राजकीय शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव समर्पित रहकर कार्य किया है। साथ ही विद्यालय की शैक्षाणिक प्रगति के लिए उनका योगदान सराहनीय रहा है।