लम्बे अरसे से यहा सचिव का पद खाली था, सचिव श्री कोमलसिहं वसुनिया का स्थानान्तण हो जाने के कारण ग्राम पंचायत भूराडाबरा में सचिव का पद रिक्त था,अतिरिक्त कार्यभार रोजगार साहयक बदरी कटरा को सोप रखा था,सचिव कोमलसिंह वसुनिया के जाने के बाद कार्यभार रोजगार साहयक बदरी कटार संभाल रहे थे,ग्राम पंचायत राती माली जनपद पंचायत रामा में सेवारत पंचायत सचिव स्वर्गीय श्री माधोसिंह डाबर की सेवा में मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप उनके स्थान पर उनके पुत्र श्री विकास डाबर को ग्राम पंचायत भुराडाबरा में पंचायत सचिव की अनुकम्पा नियुक्त दी गई
