सीतापुर / विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत इस्लामनगर में आवारा पसुओं से परेशान किसानों ने आज गांव के श्मशान घर में दर्जनों आवारा पसुओ को बंद कर दिया । ग्रामीणों की माने तो यह आवारा पसु पूरी तरह फसल को बर्बाद कर रहे हैं । इन आवारा पसुओं को गौशाला भेजने हेतु कई बार ग्रामीण ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप कुमार व जिम्मेदारों से कह चुके है । परन्तु प्रशासनिक अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है । आखिरकार मजबूर होकर आज ग्रामीणों ने आवारा पसुओं को शमशान घर में बंद कर दिया है । गांव के पूर्व प्रधान अली कासिम ने बताया है । कि वर्तमान समय गन्ना , उरद , मूमफली आदि फसलें खेतों में उगी खड़ी है । उनको बचाने के लिए किसान रात दिन जाग कर बीमार पड़ रहे है । किसानों की आंख लगते ही सैकड़ो की तादात में यह आवारा पसु फसलों को तहस नहस कर चट कर जाते है । ग्रामीणों ने आवारा पसुओं की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी की थी । परन्तु पंचायत सचिव प्रदीप कुमार ने कागजी कार्यवाही करते हुए इन आवारा पसुओं को पकड़ा कर हुसैनपुर गौशाला भेजने की झूठी आख्या लगा दी । और सिकायत का निस्तारण कर दिया । जब कि आज तक एक भी आवारा पसु पकड़ कर गौशाला नही भेजा गया है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने प्रदेश शासन व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए झूठी रिपोर्ट लगाने वाले पंचायत सचिव के बिरुध्द कार्यवाही करते हुए आवारा पसुओं को गौआश्रय स्थल भेजवाए जाने की मांग की है ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।