ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े बदमाशों ने सोने की चूड़ी उड़ा दी मकान से 4 लाख रुपए की चोरी

संवाददाता:- कृष्ण भान यादव

गुना/ शहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ज्वैलर्स के यहां से 40 ग्राम सोने की चूड़ी उड़ा दी। यह घटना शनिवार शाम बताई जाती है। बदमाशों की हरकत ज्वैलर्स के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं सुरक्षा को लेकर लगाए गए कैमरे में भी आरोपियों की बाइक और कार दिखाई दे रही है।
इसी आधार पर इनका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। इस घटना के सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई, कई जगह नाकाबंदी भी की गई, लेकिन इससे पहले यह जिले की सीमा से बाहर जा चुके थे। बाइक और कार का नंबर भी मिल चुका है। इसी आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। नई सड़क संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाले 76 वर्षीय प्रेमनारायण सोनी की हाट रोड स्थित गढ़ा कॉम्प्लेक्स में ज्वेलर्स की दुकान है। वह अपने नाती आयुष के साथ दुकान पर रहते हैं। एक नौकर भी कार्यरत है। फरियादी और नौकर दुकान पर थे, तभी शनिवार शाम 5.45 बजे के लगभग 3 अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आए, इसके बाद बच्चों के गले में पहनने वाली हाय मांगी, इसे 150 रुपए में खरीद लिया। इसका पैसा भी चुका दिया। आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने ज्वैलर्स और उनके नौकर को बातों में उलझा लिया। नौकर से अलग से सामान देखा वहीं बुजुर्ग से कहा सोने के आभूषण दिखाएं। तभी उसने टेबल की दराज खोली तो एक बदमाश में उनके सामने ही हाथ डाल दिया और सोने की चूड़ी का सेट मय डिब्बी के उठाकर अपने पास स्थित रुमाल में छिपा लिया। शनिवार को हुई इस घटना के कैमरे खंगाले तो पता चला कि बदमाश अशोकनगर तरफ से आए थे। वह एक कार और 2 बाइक से थे, इनकी संख्य 6 या इससे ज्यादा हो सकती है।

,

About कृष्ण भान सिंह यादव गुना

Midai
View all posts by कृष्ण भान सिंह यादव गुना →

Leave a Reply