गुना गंदगी से वार्ड 1 के निवासी परेशान

संवाददाता कृष्ण भान यादव
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सफाई गुना जिले में स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जा रही है। और शिकायत के बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदार सफाई नहीं करवा रहे हैं। ऐसा मामला वार्ड क्रमांक 1 के जागरूक नागरिक ने
वार्ड क्रमांक 1 के जागरूक नागरिक रामराजा जाट, भरत सिंह सिकरवार, विष्णु प्रसाद शर्मा, संजय कुशवाह, रामजी लाल कुशवाह, सूरज, मुनिया, उर्मिला, मुस्कान, गीता, राजकुमारी, प्रकाश कुशवाह, अमित, धर्मेंद्र, रोहित लखन, आदि लोगों ने एक आवेदन मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद गुना के नाम कचरा हटाने के लिए दिनांक 10 अक्टूबर 2019 को दिया था। 10 अक्टूबर के बाद इस आवेदन पर नगरपालिका के जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की, और गंदगी जस की तस वार्ड क्रमांक 1 उमरी हाउस के पीछे छोटी पुलिया के नजदीक पड़ी हुई है। यहां पर खाली प्लाटों को कचरा घर बनाया जा रहा है। और लगातार कचरा डाला जा रहा है। इस वार्ड की नालियों की सफाई भी नहीं हो रही है। और ना ही झाड़ू लगाई जा रही है। उक्त सभी लोगों ने जिला कलेक्टर को एक बार क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए बुलाया है, ताकि क्षेत्र में उनके आगमन से साफ सफाई हो जाए

,

About कृष्ण भान सिंह यादव गुना

Midai
View all posts by कृष्ण भान सिंह यादव गुना →

Leave a Reply