300 शिक्षकों को नोटिस जारी, 245 का वेतनकाटा

संवाददाता कृष्ण भान यादव

गुना/ जिले के स्कूलों से गायब शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग के अफसरों ने कार्रवाई की है। अफसरों ने पिछले तीन महीने में स्कूल से गायब रहने वाले 245 शिक्षकों का वेतन काटा है। तो वहीं दूसरी ओर 300 शिक्षकों नोटिस भी जारी किए है। जिलाशिक्षाधिकारी ने कहा कि वेतन काटने के बाद भी यदि शिक्षक स्कूल से गायब रहते है तो ऐसे शिक्षकों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अफसरों ने जिले के पांच ब्लॉकों के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण पिछले तीन महीन में किया है, जिसकी रिपोर्ट डीईओ को सौंपी गई है। डीईओ आरएल उपाध्याय ने सरकारी स्कूलों से पिछले तीन महीने में अलग-अलग दिनों में 245 शिक्षक गायब रहें है, जिनका वेतन काट दिया गया।
जिलाशिक्षाधिकारी आरएल उपाध्याय ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। इसको लेकर संकुल प्राचार्य से लेकर जनशिक्षकों को भी दिशा निर्देश दिए है

,

About कृष्ण भान सिंह यादव गुना

Midai
View all posts by कृष्ण भान सिंह यादव गुना →

Leave a Reply