मुरार इकाई द्वारा निकाला गया भव्य परशुराम चल समारोह







(संभागीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार शर्मा)
ग्वालियर —- जिला मुख्यालय अंतर्गत मुरार इकाई द्वारा भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया जहां पर विभिन्न सामान्य संगठनों के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि एवम वरिष्ठ समाजसेवी व गणमान्य नागरिक चल समारोह में सम्मिलित हुए जगह जगह चल समारोह का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए नाश्ता, जलपान,एवं विभिन्न खानपान की व्यवस्थाएं की गई भगवान परशुराम के वंशज फरसा हाथों में लिए हुए भगवान परशुराम जी की जय जयकार करते हुए हर्ष उल्लास के साथ सम्मिलित हुए जहां पर विभिन्न स्वरूप भी संचालित रथो पर श्री राम दरबार व भगवान परशुराम के स्वरूप सहित विभिन्न स्वरूपों को शामिल करते हुए भक्त चल समारोह में बड़ी ही धूमधाम के साथ मदन मोहन मंदिर, भगवान परशुराम मंदिर से मुरार की परिक्रमा करते हुए सभी हर्षित होते हुए नजर आए इस अवसर पर अखिल भारतीयब्राह्मण महासभासनातन के ब्राह्मण महासंघ सनातन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्री के डी सोनकिया राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित श्री रामबरन शास्त्री जी पंडित श्री राकेश नारायण आचार्य, पंडित श्री संजय शर्मा महल गांव, नवीन शर्मा, ब्रजेश शर्मा, संजीव शर्मा (एफबी किंग),पंडित श्री सातानंद शर्मा, पंडित छुन्ना थापक, पंडित देवेश शर्मा, पंडित गिर्राज शर्मा हांसई, पंडित रामवीर शर्मा, पंडितसुरेशशर्मा (पूर्वडीएसपी) पंडित विजय शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के संभागीय मीडियाप्रभारी पंडित पवन कुमार शर्मा ,संभागीय सह मीडिया पंडित अनिरुद्ध त्रिपाठी, बीजेपी युवा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह(रामू) तोमर ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार, अर्चना भारद्वाज, पुष्पा शर्मा, पंडित दीपक शर्मा बानमौर, पंडित देवलखन शर्मा बानमौर, पंडित कृष्णकांत तिवारी, पंडित सुरेश शर्मा, पंडित प्रशांत शर्मा, पंडित छोटू शर्मा, पंडित ऋषि शर्मा, पंडित बंटी शर्मा, पंडित जगदीश पलिया गड़ाजर, पंडित तेजराम शर्मा,पंडित शेरा दंडोतिया,पंडित प्रमोद शास्त्री जी गुठीना, अनिल भदौरिया बाह वाले सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।