मध्य प्रदेश : हनीट्रैप मामले भोपाल से गिरफ्तार हुईं तीन आरोपित महिलाओं को कोर्ट ने 14 दिन की ज्युडिशियल कस्टडी में भेजा

इंदौर। प्रदेश के बहु​चर्चित हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार हुई श्वेता जैन, बरखा सोनी और श्वेता जैन को इंदौर पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। जिला अदालत ने तीनों आरोपित महिलाओं को 14 दिनों की ज्युडिशियल कस्टडी में भेजा है। हालांकि इंदौर पुलिस ने महिलाओं को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर मांगा था, लेकिन कोर्ट ने पुलिस की इस अर्जी को खारिज कर दिया।

इंदौर से हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार आरती दयाल और मोनिका यादव से भी लगातार पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इस बात का भी शक है कि गिरफ्तार युवतियों के तार और भी कई महिलाओं से जुड़े हुए हैं, जिन्हें ये बड़े अधिकारियों और रसूखदारों के पास भेजती थी।

पुलिस ने इन युवतियों के पास से कई हाइटेक गैजेट्स भी बरामद किए हैं। इनमें स्पाई कैमरों से लेकर हाइएंड मोबाइल शामिल है। वहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इन युवतियों के मोबाइल में कई स्पाई साफ्टवेयर भी इंस्टॉल हैं, जिसका इस्तेमाल वीडियो बनाने में किया जा रहा है। सभी को लैब टैस्ट के लिए भेजा जाएगा।

,

Leave a Reply