हिन्दुस्तान में आम जनता 96% अमन और शांति से रहना चाहतीं हैं

भोपाल मध्यप्रदेश आज हिन्दुस्तान का हर आम नागरिक सभी आपस में मिलजुल और आपसी सौहार्द्र पूर्ण स्नेह पूर्वक अपने परिवार के साथ रहना पसंद कर रहे हैं उसका सटीक और सार्थक उत्तर यह है कि भारत देश में अनादि काल से इस वसुन्धरा पर
कई महापुरुषों का जन्म हुआ और वो अपने विचार, पुरूषार्थ से नर से नारायण बन गए।
ऐसा नहीं है जब त्रेतायुग द्वापरयुग में भी अंशाति और भय और विनाशकारी भी हुआ करते थे पर समय समय पर उनका वध होता गया और मानवीय जीवन सार्थक होता गया।
पहले भी राजा अपनी प्रजा की रक्षा जीवन निर्वाह करने के लिए योजनाएं बनाते थे लागूं करते थे और अपने कर्तव्य निष्ठा से कार्य कुशलता विकास जनहित कार्यों को करते थे।
अब दौर बदला और प्रजातांत्रिक व्यवस्था प्रणाली से जनता जनार्दन को अपने प्रधानमंत्री चुनने का विकल्प हेतु राजनैतिक दल, निर्दलीय पद्धति से सरकार को पांच साल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में प्रधान सेवक को संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था से इस कलयुग में व्यवस्था चल रही है।
अब जब हिन्दुस्तान आज़ादी का 75वॉ अमृत महोत्सव मना रहा हैं और पूरे विश्व में अपना कार्यशैली, कुशलता नेतृत्व का डंका बजा रहा है,लोहा मनवा रहा हैं। तब कुछ हिन्दुस्तान विरोधी विदेशी आका हिन्दुस्तान के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने आलोचना करने में ऊल-जलूल टीका टिप्पणी वाली बातें इन राष्ट्र-विरोधी लोगों के मायाजाल में उलझकर स्वयं अपना विनाश तो कर रहे हैं साथ ही देश में अंशाति और नफरत भय का वातावरण अपने स्वार्थी मनसूबों के लिए आम जनता आम नागरिकों को सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीति को बचाने में कर रहे हैं
मेरी अपील आप सब से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप हिन्दुस्तान के है और हिन्दुस्तान हम सब का है सदियों से रहते आयें है और साथ ही रहते रहेंगे चंद मुठ्ठी भर लोगों के बहकाने से उस्काने से ये हिन्दुस्तान, भारत अब इन मतलबी अपने परिवार वाद से दूषित ग्रस्त की बातें मैं नहीं फंसना ना ही इन्हें अपना अमूल्य वोट देना
अनेकता में एकता विविधता से हिन्दुस्तान देश बना है सब मिलजुल कर रहने की जो परंपरा संस्कृति सभ्यता चली आ रही है वो रहेंगी ऐसा आप सब से अपील है।
आपका
विनीत कुमार जैन
मुख्य कम्यूनिटी एडमिन
2023-2024 विधानसभा लोकसभा चुनाव विचार मंथन खुला मंच व्हाट्सएप्प ग्रुप भोपाल मध्यप्रदेश

,

Leave a Reply