इंदौर में बनेगा 38 वाँ ग्रीन कॉरिडर

दीपक प्रजापति, ब्युरो चीफ़, इंदौर म.प्र.



इंदौर अप्डेट: शहर में अंगदान को लेकर जारी अभियान से कई लोगों को जीवन दान मिल रहा है। आज शुक्रवार को १२ बजे ३८ वाँ ग्रीन कॉरिडर सीऐचएल हॉस्पिटल से बनेगा। यहाँ ६५ वर्षीया अशोक जी की ब्रेन डेथ होने पर मुस्कान समूह के सदस्यों ने समिति को साथ लेकर परिजन की काउंसिलिंग कर अंगदान पर सहमति ली। सम्भगायुक्त आकाश त्रिपाठी के अनुसार दो कॉरिडर बनाए जाएँगे। पहला सीएचऐल से चोईथराम हॉस्पिटल और दूसरा सीएचऐल से बौमबे हॉस्पिटल के बीच बनेगा। यह पर किड्नी एवं लिवर ट्रान्सप्लांट करेंगे। वहीं आँख व स्किन भी दान की जाएगी।।

, ,

Leave a Reply