गोटेगांव – नगर के स्थानीय संकट मोचन मंदिर में बजरंग सेना नर्मदाखंड महाआरती समिति द्वारा हुई महाआरती

गोटेगांव – नगर के स्थानीय संकट मोचन मंदिर में बजरंग सेना नर्मदाखंड महाआरती समिति के तत्वाधान में राम भक्त हनुमान जी की साप्ताहिक संगीतमय महाआरती पंडित नीरज दुबे के आचार्यत्व में नगर के आशुतोष सेन (आशु)साथ ही प्रवीण सेन अधिवक्ता एवं परिवार
द्वारा पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन अर्चन संपन्न किया गया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु जनों ने सामूहिक रूप से श्री राम स्तुति श्री हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की महाआरती का गायन किया गया
गौरतलब है कि बजरंग सेना नर्मदा खंड महाआरती समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को हनुमान लला की संगीतमय महाआरती विगत 3 वर्षों से 175 सप्ताह से निरंतर जारी है शनिवार में आयोजित होने वाली इस साप्ताहिक संगीतमय महाआरती के पश्चात संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के गायकों के द्वारा भजनों की अनुपम प्रस्तुति की गई भजनों की प्रस्तुति आकाशवाणी कलाकार संदीप तिवारी नीरज पं विद्याचरण पाराशर पं. श्यामाचरण पाराशर कमल स्वामी धर्मेंद्र चौबे हरिहर पटेल गोधन सिंग गोस्वामी जी विजय आदि सहयोगियों के द्वारा महाआरती संपन्न हुई कार्यक्रम समापन पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया

ततपश्चात बजरंग सेना नर्मदाखंड महाआरती समिति के सदस्यों द्वारा मणिनागेन्द्र सिंह (मोनू पटेल) के निधन पर श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मशांति के लिऐ मोन धारण कर उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की
किया गया प्रर्थना की


💫इस अवसर पर ईनकी रही उपस्थिति
जितेंद्र पाराशर बद्री प्रसाद चौकसे नर्मदा प्रसाद गुप्ता रघुनाथ राय दीपक सराठे अभिषेक दुबे नीरज सोनी मुकेश ठाकुर नीरज नेमा कमलेश नामदेव कोशल सेन ओमप्रकाश साहू रानू एकांत विनोद साहू सीलू गुप्ता अभिजीत गुप्ता राकेश गुप्ता नारायण प्रसाद (मुनीम साहब) मयंक शर्मा सुरेश शर्मा पुरषोत्तम पटेल निधान सिंह पटेल शर्वेश जोशी जिया साहू आरोही साहू बटुक सेवक अक्षत सराठे एवं बजरंग सेना कार्यकर्ता बंधु व मातृशक्ति की उपस्थिति सराहनीय थी

About www.dgnews.co.in

DG News Reporter
View all posts by www.dgnews.co.in →

Leave a Reply