मकसूद खान को गोटेगांव विधानसभा प्रभारी बनने पर हार्दिक बधाई

मकसूद खान को गोटेगांव विधानसभा प्रभारी बनने पर हार्दिक बधाई

जमीनी संपर्क का लाभ निश्चित रूप से पार्टी को मिलेगा।विदित हो कि मकसूद जी बाल्यकाल से ही केशव जी सोनी के संपर्क में आए संघ की शाखा से जुड़ स्वयंसेवक बन गए हाईस्कूल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर विद्यार्थी परिषद में नगर अध्यक्ष से लेकर तहसील संयोजक,जिला आंदोलन प्रमुख महाविद्यालय चुनाव प्रभारी सहित अनेक दायित्वों का निर्वाहन किया । युवा मोर्चा में तत्कालीन प्रदेश अध्य्क्ष धीरज पटेरिया के नेतृत्व में विभिन्न आंदोलनों में अग्रणी भूमिका रही ।आपके पिताजी ( श्री दिलीप पहलवान जी )भी अल्पसंख्यक मोर्चा में जिला महामंत्री रहे है आपकी पारिवारिक प्रष्ठभूमि ही भाजपा की रही है ।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में जिला महामंत्री रहे एवं अब नई चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी विधानसभा प्रभारी के रूप में मिली हैं आशा और विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में आपकी योग्यता का लाभ पार्टी को मिलेगा पुनः बधाई शुभकामनाए

About www.dgnews.co.in

DG News Reporter
View all posts by www.dgnews.co.in →

Leave a Reply