नरसिहपुर मंगलम पूज्य ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद जी महाराज के जन्मशताब्दी महोत्सव पर ब्रम्हचारी अचलानंद जी द्वारा सम्पर्क

महाराज श्री के शताब्दी महोत्सव नरसिंहपुर मंगलम कार्यक्रम के बारे जानकारी देने हेतु ब्रह्मचारी अचलानंद महंत पीतम पुरी जी आशीष तिवारी जी परम पटेल जी राकेश शर्मा जी गोविंद्र महाराज जी गजराज पटेल आदि लोग आज गाडरवाड़ा संस्कार पैलेस में बैठक में शामिल हुए जिसमे महाराज श्री के शताब्दी महोत्सव के बारे बताया गया गाडरवाड़ा से माननीय पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल जी के पुत्र गौतम पटेल डिमोले जी अरविन्द पटेल राममोहन रघुबंसी जी आदि लोगो ने सहयोग किया फिर नदनेर सालीचौका पुहुचकर माननीय पूर्व विधायक सुरेश राय जी के निवास पर कार्य क्रम के संबध में बहुत अच्छी बैठक का आयोजन किया गया वहा पुहूचे सभी सम्मीय ने कार्य क्रम के जाना समझा और महाराज श्री के शताब्दी महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया सालीचोका में सुरेश राय जी मनोज राय जी नेतराम श्रीवास जी अनिल बोहरे जी बारह से सतीश जी रहमा से पनागर और आस पास के बहुत से लोगों ने सहयोग किया आकर कार्य क्रम को सफल बनाने का वादा किया आप सभीमाननीय का बहुत बहुत धन्यवाद आभार गुरू देव भगवान आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे जय गुरू देव

दीपक सराठे -संवाददाता http://www.dgnews.co.in

About www.dgnews.co.in

DG News Reporter
View all posts by www.dgnews.co.in →

Leave a Reply