
श्रीधाम गोटेगांव आज दिनांक 22 मार्च 2021 को समय लगभग 10:30 बजे से 11:00 के बीच पुत्री शाला के सामने स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए व्यापारी प्रभात अग्रवाल को एटीएम मशीन में पहले से ही रखें पांच-पांच सो रुपए के 8 नोट प्राप्त हुए जिसे व्यापारी प्रभात अग्रवाल ने स्टेट बैंक शाखा गोटेगांव पहुंचकर इसकी सूचना देते हुए एटीएम से प्राप्त पांच ₹500 के 8 नोट ₹4000 की राशि जमा कराई गई जिसकी शाखा प्रबंधक ने मुक्त कंठ से सराहना की



दीपक सराठे – संवादाता
डी जी न्यूज
https://dgnews.co.in