
संवाददाता राजेश मालवीय राजा
इछावर । बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (प्रभारी मध्यप्रदेश) अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय सचिव (सह-प्रभारी म.प्र.) मानसिंह राठौर की सहमति और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बलवीर तोमर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार यादव की अनुशंसा पर नगर के होनहार सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता नगर परिषद इछावर के युवा पार्षद जुनैद खान सोनू को मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया साथ ही नेतृत्व की और से निर्देश दिए गए है कि युवा कांग्रेस में आप अपना कार्य तुरंत प्रारंभ करें व समय-समय पर अपने कार्य की गतिविधियों से प्रदेश कार्यालय को अवगत कराते रहें इस गहन उत्तरदायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और कांग्रेसाध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमति सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के हाथ मजबूत करेंगे साथ ही विधानसभा चुनावों में अपने क्षेत्र के अधिकृत प्रतियाशी के पक्ष में सक्रियता और निष्ठा से काम करते हुए विजय श्री दिलवाने के लिए काम करेंगे सोनू की इस उपलब्धि पर मौके पर साथियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर बधाई देने वालो में वरिष्ठ नेता ज़फ़र लाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवान पटेल घनश्याम पटेल संतोष पटेल मनोज परमार नगर अध्यक्ष सादिक मेव आसिफ पठान दौलतपुर जिला उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस सलमान अली, राकेश कुमार राठौर प्रवीण वर्मा भानू युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शुभम चंद्रवंशी अक्षय परमार शाहरुख खान इरशाद कुरैशी पप्पू खां हनी अग्रवाल ज़ुबैर खान दानिश अंकित मीणा अरुण पटेल युवराज पटेल सहित युवक कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।