
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर इछावर । गुरुवार को इछावर पुलिस ने जुम्मापुरा चौक इछावर निवासी एक विवाहिता की रिपोर्ट पर उसक पति सास, ससुर एवं नंनद 04 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा विवाहिता से दहेज में दो लाख पचास हजार रूपये की मांग कर प्रताडित किया जा रहा था ।