लोकतंत्र के महायज्ञ में ,वोट रूपी आहुति अवश्य डाले– भगवानदास सबनानी।।

चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद आज गुरुवार को भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री भगवानदास सबनानी ने शिव नगर, कोटरा , मद्रासी कालोनी,पंचशील नगर आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ता बैठक एवं मतदाताओं से संवाद कर संपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री सबनानी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए इसलिए मतदान अवश्य करें, अपने क्षेत्र के विकास के प्रति जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति आवश्यक रूप से डालें ,उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए अच्छे और प्रगतिशील विजन रखने वाले जनप्रतिनिधि का हमको चुनाव करना चाहिए,इसलिए अधिक से अधिक मतदान करें।इसके पश्चात कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने मतदान दिवस की तैयारी के विषय में जानकारी ली एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply