नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम की नई ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) शतकों का नया रिकॉर्ड बनाया। इस सीरीज के दौरान अब तक इस जोड़ी के बल्ले से 5 शतक आ चुके हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास में 87 साल बाद ऐसा हुआ है। रांची टेस्ट के पहले दिन मयंक भले ही सस्ते में आउट हो गए लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन शतक जमाया।साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीरीज का तीसरा शतक जमाया। रोहित की इस पारी में भारतीय टीम के पहले दिन मुश्किल से निकाला और दिन का खेल खत्म होने तक 224 रन से स्कोर तक पहुंचाया। खराब रोशनी की वजह से 58वें ओवर के बाद खेल रोकना पड़ा इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। पहले दिन रोहित 117 और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर नाबाद लौटे।