भारत-आस्ट्रेलिया मैच के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक अचूक सुरक्षा, सुनिश्चित की जा रही है। देश के आधा दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यात्रियों को डबल चेक से गुजरना पड़ रहा है…क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मुकाबला भारत-आस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई हस्तियां अहमदाबाद पहुंच रही हैं। आस्ट्रेलिया के पीएम को भी मैच देखने का न्योता भेजा गया था। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स, क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आतंकियों की सूची में शामिल ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के मुखिया एवं खालिस्तानी दहशतगर्द गुरपतवंत सिंह पन्नू ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को ‘वर्ल्ड टेरर कप’ का फाइनल बताया था। पन्नू ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दिन एयर इंडिया की फ्लाइट पर हमला करने की धमकी दी है। उसकी धमकी में कहा गया था कि दिल्ली का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद रहेगा। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार की शीर्ष खुफिया एजेंसियों ने अहमदाबाद में डेरा डाल दिया हैभारत-आस्ट्रेलिया मैच के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक अचूक सुरक्षा, सुनिश्चित की जा रही है। देश के आधा दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यात्रियों को डबल चेक से गुजरना पड़ रहा है…पन्नू ने दी थी हवाई हमलों की चेतावनी
सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक एवं खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कई दिन पहले एअर इंडिया की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पन्नू ने अपने ऑडियो-वीडियो संदेश के जरिए यह चेतावनी दी थी कि कोई भी सिख समुदाय का व्यक्ति ’19’ नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा नहीं करें। वजह, उनकी जान को खतरा हो सकता है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पन्नू की इस धमकी को गंभीरता से लिया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई अड्डों पर अचूक सुरक्षा का इंतजाम किया है। पन्नू की धमकी को कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया गया है। दिल्ली में हुई सुरक्षा एजेंसियों की अहम बैठक में एयरपोर्ट एवं हवाई जहाजों की सुरक्षा को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए।
संवाददाता राजीव सराठे