जय हनुमान ज्ञान गुनसागर के जयकारों से गूंजते रहे क्षेत्र के हनुमान मंदिर ।

सीतापुर / ज्येष्ठ मांह के तीसरे बड़े मंगलवार को आज धार्मिक कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर स्थित बड़ा हनुमान मंदिर , तहसील कार्यालय के पीछे स्थित हनुमान मंदिर , ग्राम गुफ्फापुरवा में स्थित प्राचीन हनुमान गुफा मंदिर , ग्राम जसरथपुर में स्थित हनुमान मंदिर सहित क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरो में सुबह से ही हनुमान भक्तो की भीड़ बनी रही । हनुमान भक्तो व्दारा मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ व रामचरित मानस का सुंदर कांड पाठ चलता रहा । इस बार ज्येष्ठ मांह में 5 बड़े मंगल हैं । प्रत्येक बड़े मंगल पर जो उत्साह मिश्रित में देखने को मिलता है । वैसा नजारा कहीं देखने को नहीं मिलता है । सुबह से ही मंदिरों में भीड़ और पूजा पाठ के साथ ही सड़कों और चौराहों पर लगे भंडारों के स्टाल में प्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी भीड़ देखते ही बन रही है । इन भंडारों में प्रमुखता से पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल , मीठी बूंदी , शीतल सर्बत और लड्डू आदि का प्रसाद वितरित किया जा रहा है । इस धार्मिक क्षेत्र में बड़े मंगल पर भंडारों का आयोजन आदि काल से होता चला आ रहा है । आज ग्राम नरसिंघौली फार्म हाउस पर पं. श्रीश त्रिवेदी ने बृहद भंडारे का आयोजन कर हनुमान भक्तो को प्रसाद वितरित किया । विद्युत उपकेन्द्र गेट के सामने , तहसील के पीछे स्थित हनुमान मंदिर , नहर चौराहा पर स्थित हनुमान मंदिर , ग्राम गुफ्फापुरवा में स्थित प्राचीन हनुमान गुफा मंदिर सहित परसौली चौराहा , तहसील , मेन बाजार आदि स्थानों पर हनुमान भक्तों व्दारा स्टाल लगाकर विशाल भंडारे और शीतल सर्वत , बूंदी , लड्डू आदि का प्रसाद वितरित किया । आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भाग लेकर महाबली का प्रसाद ग्रहण किया ।

सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

,

Leave a Reply