
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर, जावर । एसपी मंयक अवस्थी के निर्देशन में एएसपी गितेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर निरीक्षक नीता देअरवाल को थाना क्षेत्र में सतत निगरानी कर अवैध शस्त्र एवं अवैध गतिविधिया करने वाले आरोपीगण की पतरसी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में थाना जावर द्वारा अवैध रूप से देशी कट्टा लेकर घुमते आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है ।
घटना क्रम:- दिनांक 25.10.2023 को सूचना मिली कि राम मंदिर के पास एक आदमी देशी कट्टा लेकर अपराध करने कि नियत से घूम रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना जावर पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु राम मंदिर पहुचे जहाँ मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा 315 बोर तथा एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस मिला जिसको रखने का लाईसेंस पूछा तो नही होना बताया जिसके कब्जे से देसी कट्टा 315 बोर का मय एक जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाकर अपराध क्रमांक 352/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
आरोपी का नाम :- अर्जुन राणा पिता पर्वत सिंह सैंधव उम्र 32 साल निवासी बनखेडा थाना जावर जिला सीहोर
सराहनीय भूमिका :- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल . उप निरीक्षक अजय जोझा , आर 567 अर्जुन , आर 624 मनोज जाट तथा जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।