पांच दिवसीय प्रशिक्षण में
योग ध्यान एवं मेडिटेशन से सिखाया केसे होगा नेतृत्व क्षमता का विकास….

झाबुआ ….अपनी नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए योग एवं ध्यान से स्वयं को पहचान कर स्वयं एवं समाज व समुदाय पर नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है । जब तक आप स्वयं को नहीं जानेंगे व स्वयं में परिवर्तन नहीं लाएंगे तब तक आप अपने आप और समाज का नेतृत्व और गांव का विकास नहीं कर पाएंगे।
यह कहना था झाबुआ और अन्य जिलों के जन अभियान परिषद के समन्वयक, मेंटर ,नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य के लिए कान्हा शांति वनम हैदराबाद में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रथम सत्र में पधारे प्रशिक्षक डॉ गोरख पारुलकर जी का । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कैप्टन विनीत राणावत ने आयोजन कर्ता संस्था का परिचय देते हुए बताया कि , कान्हा शांति वनम 12 सौ एकड़ में फैला हुआ परिसर है जिसमें पर्यावरण की रक्षा एवं संवर्धन के लिए कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम चल रहा है। उन्होंने धारणा, ध्यान और समाधि का महत्व बताते हुए मनुष्यता से दिव्यता की ओर जाने का मार्ग सुझाया। अन्य सत्रों में कान्हा शांति वनम में करीब एक लाख लोगो की बैठने की व्यवस्था वाले चल रहे वाइटल एक्सरसाइज में ट्रेनिंग सेंटर के एवं विद्यार्थियों को मानसिक व्यायाम एवं इंद्रियों के जागरण की ट्रेनिंग दी गई।
प्रशिक्षण केंद्र में मेडिटेशन के माध्यम से जीवन में परिवर्तन लाने की क्षमता का विकास करवाया गया।
प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर संभाग के करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम रोज प्रातः 6:00 योग एवं प्राणायाम से शुरू हो कर  सायं 6:30 बजे मेडिटेशन क्रिया द्वारा समाप्त किए गए। अन्य प्रशिक्षण में पोलोराइड मेडिटेशन,ध्यान द्वारा नकारात्मक विचारो को कैसे बाहर लाकर सकारात्मक विचार उत्पन्न किएजाए । आत्मा की सफाई कैसे करें। ये भी जाना ।
डॉक्टर गोरख जी ने सुनने की कला और बोलने की कला का कैसे इस्तेमाल किया जाए , इस विषय पर प्रशिक्षणार्थी प्रतिभागियों ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए । प्रशिक्षण के अंत में वर्षा वन में लगाए गए विश्व की कई प्रजातियां के पौधों का अवलोकन किया वह इसके बारे में जाना इस तरह पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
अंत में सभी संभाग के प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र जन अभियान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर बीआर नायडू ,और अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए ।
इस अवसर पर झाबुआ जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक भीमसिंह डामोर , ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर, मेंटर प्रकाश मेड़ा , नवांकुर संस्था अध्यक्ष राजेश बैरागी, कृष्णसीह बामनिया, दिनेश परमार, शंभू सिंह भाबोर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: