स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
कलेक्टर महोदया एवं जिला स्वास्थ्य विभाग इस और भी ध्यान दे ,

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
कलेक्टर महोदया एवं जिला स्वास्थ्य विभाग इस और भी ध्यान दे ,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद – के जिला संयोजक निलेश जी गणावा ने बताया की
आज – कल देखने को मिल रहा है कि जिले भर में कई क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं लेकिन वहां पर मरीजों की ना तो सही से देखभाल की जाती है और ना ही उनका सही तरीके से इलाज किया जाता है क्योंकि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर जो अधिकारी एवं डॉक्टर लाखों की फीस लेते हैं वह ना तो समय पर आते हैं और ना ही सही से इलाज करते हैं
ऐसा ही एक विषय मेघनगर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर की हालत है डॉक्टर साहब कभी तो 12:00 बजे आते हैं तो कभी 2:00 बजे , कोई आने का फिक्स समय नही क्योंकि इनको कोई बोलने वाला कोई अधिकारी नहीं है डॉक्टर साहब तो अपने घर पर ही इलाज करने में व्यस्त रहते हैं इन्हें अस्पताल से कुछ लेना-देना नहीं है इनको केवल और केवल सैलरी से मतलब है ,
ऐसे डॉक्टरो के कारण गांव के भोले भाले जनजाति लोगो को प्राइवेट हॉस्पिटलों में दवाई करवानी पड़ती है, क्योंकि जब सरकारी अस्पताल में दवाई के लिए गांव के लोग जाते हैं तो डॉक्टर साहब वहां नहीं मिलते है इसी के करण मजबूरन उन्हें पास के ही प्राइवेट हॉस्पिटलों में दवाई करवा ने जाना पड़ता है और अधिक रुपए देने के लिए मजबूर होते हैं ,
कहीं ना कहीं वह दवाई गोली भी इस रंभापुर अस्पताल की है जो सरकारी है क्योंकि वहां के अधिकारी दवाई गोली भी उन हॉस्पिटलों में बेच देते हैं जो शासन इलाज करवाने के लिए भेजता है क्योंकि उनको केवल और केवल पैसों से मतलब है और फिर वहां पर दवाई करने जाते हैं उन्हें यह बोला जाता है कि यहां पर दवाई खत्म हो गई है ,
आप पास के अस्पताल में दवाई करवा लीजिए इसी प्रकार से बोला जाता है
गांव के भोले भाले लोगों को यहां के कर्मचारी एवं डॉक्टरो द्वारा इसी प्रकार से लूटा जा रहा है ,
अगर इसकी जिला स्वास्थ्य विभाग एवं जिला कलेक्टर इसकी जांच नहीं करते है तो हम सब ग्रामीण जन एवं विद्यार्थी परिषद के लोग मिलकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे ,
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला शासन प्रशासन की रहेगी ।

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply