अमिट स्याही का निशान दिखाकर दिव्यांगों ने लोकतंत्र मे व्यक्त की आस्था झाबुआ 17 नवम्बर, 2023।

अमिट स्याही का निशान दिखाकर दिव्यांगों ने लोकतंत्र मे व्यक्त की आस्था झाबुआ 17 नवम्बर, 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने के लिये जिले के दिव्यांगजनो को मतदान हेतु आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता उपलब्ध करवाई गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के मतदान केन्द्रों में सुगम, समावेशी व पारदर्शी मतदान की व्यवस्था से संतुष्ट एवं उत्साहित दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत अलसिया खेड़ी की दिव्यांग मतदाता शरमा बाई ने अपने परिजनों के साथ पहुच कर अपने मत का प्रयोग किया इसी प्रकार जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो के दिव्यांग मतदाताओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांगो ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी उंगली पर लगाई गई अमिट स्याही को दिखातें हुए अन्य लोगों को भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में दिये गये मताधिकार का प्रयोग करने का आवहृन किया एवं इस बात का बखूबी परिचय दिया कि राजनीतिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बहुमूल्य वोट की कीमत क्या है।

भगोर से शक्कू बाई डोडियार ने भी अपने मत का उपयोग किया

,

About अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर

View all posts by अनिरुद्ध त्रिपाठी ग्वालियर →

Leave a Reply