मां सरस्वती वंदना का हुआ अब अंग्रेजी में भी अनुवाद

झबुआ। प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल ने देश की विभिन्न भाषाओं को हिन्दी से जोड़ने का अद्भुत कार्य किया है आदरणीय डॉ रामशंकर चंचल कि अनेक का नेक रचनाएं देश की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद हुआ है उनकी रचनाओं में ताजा रचनाओं में मां सरस्वती वंदना और प्रेम कविता तुम सुन्दरता की पर्याय हो का हाल में ही तमिल और उर्दू में अनुवाद होने के बाद अब उनकी यही कविता गीत का अनुवाद अंग्रेजी में  अंग्रेजी की  विद्वान कु सुरभि परमार ने आपकी इन रचनाओं के साथ एक और प्रेम कविता का अनुवाद अंग्रेजी में किया है। झाबुआ जिले में रहकर देश की विभिन्न भाषाओं को हिन्दी से जोड़ने का अद्भुत यह कार्य सचमुच बेहद गर्व महसूस करने का विषय है वही पूरे देश के लिए सुखद अहसास भी है कि डॉ चंचल ने अपनी रचनाओं के माध्यम से देश की अनेकानेक भाषाओं को हिन्दी से जोड़ा है इस गौरवपूर्ण कार्य की सारे देश में साहित्यकारो द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहद सराहना की जा रही है । प्रतिदिन डॉ चंचल को सैकड़ों शुभ कामनाएं और बधाई दी जा रही है

Leave a Reply