DG न्यूज़
भोपाल@ आगामी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई हैं मुख्य राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और भाजपा की साख दांव पर लगी हैं कांग्रेस ने जहां झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा हैं वही भारतीय जनता पार्टी ने भानू भूरिया को टिकट दिया हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे कल्याण सिंह डामोर ने मुकाबले को दिलचस्प बनाकर त्रिकोणीय कर दिया हैं कल्याण सिंह डामोर के निर्दलीय उतरने से भाजपा में खलबली मची हुई हैं क्योंकि कल्याण सिंह डामोर भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को पहुँचेगा।

वही दूसरी तरफ भाजपा के बागी कल्याण सिंह डामोर ने कांग्रेस और भाजपा प्रयाशियो और कार्यकर्ताओं से अपनी जान को खतरा बताया हैं और उन्होंने एस डीएम को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की माँग की हैं अभी कल्याण सिंह डामोर की सुरक्षा में तीन पुलिस कर्मी तैनात हैं उम्मीद की जा रही हैं की एसडीएम को आवेदन देने के बाद उनकी सुरक्षा में एक पुलिसकर्मी और बढ़ जाएगा।

बहरहाल झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव लड़ेंगे लेकिन निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे कल्याण सिंह डामोर नतीजो को प्रभावित करेंगे अब देखना ये हैं की कल्याण सिंह डामोर की वजह से किसकी नैया पार लगती हैं और किसकी नैया भंवर में डूबती हैं या ऐसा न हो की दोनों पार्टियां आपस मे एक दूसरे की कश्तिया डुबाने में लग जाए और कल्याण सिंह डामोर जीत के किनारे पर आ जाए ये वक्त बताएगा अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।