कटनी (27 फरवरी)- रेल्वे प्लेटफार्म पर सिर्फ एक टॉयलेट में दो दिन से लगा ताला लगे होने से यात्रियों को परेशानी होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए पश्चिम मध्य रेल स्टेशन प्रबंधक कार्यालय को मामले की जॉच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए।
जिसके संबंध में मुड़वारा स्टेशन प्रबंधन द्वारा अवगत कराया गया की उपरोक्त यात्री प्रतीक्षालय, ROMT नीति के आधार पर में. रक्षक सिक्युरिटीज प्रा.लि. नई दिल्ली के व्दारा संचालित किया जा रहा है। शौचालय में ताला बंद होने की जानकारी प्राप्त होते ही स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी लिए जाने पर पाया कि शौचालय मैं चौकिंग की समस्या के कारण लाइसेंसी व्दारा दूसरे सिरे पर बने शौचालय अस्थाई रूप से उपयोग हेतु चालू कर दिया था तथा इसमें सुधार होने तक ताला लगा दिया था। ताकि गन्दगी, दुर्गन्ध न बढे। लगभग 01 से 1.30 घंटे के अंदर उपरोक्त बंद शौचालय की चौक अप संबंधी खराबी को ठीक कराके पुनः चालू करा दिया था। इस लापरवाही, सेवा में कमी के लिये लाइसेंसी को नोटिस दिया गया तथा मंडल कार्यालय में इसकी रिपोर्ट की गई। जिस पर मंडल कार्यालय व्दारा तत्काल सख्त कदम उठाते हुये 22 फरवरी को वरि.मं. वाणि. प्रबंधक के समक्ष लाइसेंसी को प्रस्तुत कराया गया तथा उनको चेतावनी देते हुये 05 दिनों के भीतर ROMT अनुबंध के अंतर्गत अनुमोदित सारी उन्नयन प्रक्रियाये पूर्ण और कार्यशील स्थिति में करने हेतु कहा गया। अन्यथा उनके विरुद्ध रेलवे व्दारा निविदा शर्तों के तहत रद्दीकरण की कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में शौचालय उपयोग हेतु चालू कर दिया गया है।