कावड यात्रा की आयोजिका श्रीमती गीता मीणा अध्यक्ष नर्मदा बचाओ सँरक्षण समिति ने कावण यात्रा से पूर्व लाडली बहिनो को साफा लगाकर

कोषाध्यक्ष कु.जयबाला निगम, कावड यात्रा की आयोजिका श्रीमती गीता मीणा अध्यक्ष नर्मदा बचाओ सँरक्षण समिति ने कावण यात्रा से पूर्व लाडली बहिनो को साफा लगाकर सम्मान कर इतिहास के पन्नो पर समिति का नाम स्वर्ण अक्षरो मे अँकित किया ःःःःः गीता मीणा ने अविवाहित बेटी कु.जयबाला निगम वैलिनँटियर जन अभियान परिषद के पैरों मे आलता लगाकर साफा पहनाकर, कन्याओं ,लाडली बहिनो को आलता पैरो मे लगाकर,माथे पर कुमकुम लगाकर स्वागत कर शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिया। अन्य बहिनो ने एक दूसरे के पैरो मे आलता गाकर कुमकुम लगाया।सभी बहिने देवी के जश गीत गाती रही।ये सभी बहिने होशँगाबाद इटारसी के 24गावो,भीलपुरा, बालगँज की स्वसहायता समूह की थी जिन्हें लाडली बहिना का लाभ मिला।सभी के चेहरो मे आत्म स्वाभिमान की रोनक थी।सभी बहिनो ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर राव मोदीजी, म.प्र.के लाडले भैया श्री शिवराज सिँह,प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी.शर्मा भाजपा म.प्र.भोपाल को शुभकामनाएं एवँ आशीर्वाद दिया जिधकी विभिन्न योजनाओं का लाभ बहिनो को मिला।कार्यक्रम मे श्रीमती गीता मीणा का परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply