कोतवाली पुलिस ने असलहाधारी को किया गिरफ्तार ।

सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित वारंटी व अवैध असलहा रखने एवं बनाने वालों के बिरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सीओ शुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा ने पुलिस टीम में शामिल वरिष्ठ उपनिरीक्षक फूचंद सरोज , हे.का. राजकुमार सिंह , का. जतिन कुमार , का. योगेश गोस्वामी के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिस देकर ग्राम हुमांयूपुर निवासी धवल उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र जगदम्मा प्रसाद को गांव के बाहर एक अदद देशी अद्धी बारह बोर दो अदद मय जिंदा कारतूस के साथ गिरिफ्तार करने में सफलता हांसिल की है । वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम काशीपुर निवासी पंकज पुत्र मूलचंद को एक अदद चोरी की मोटर साइकिल पैशन प्रो नम्बर यूपी 34 एबी 3935 के साथ गिरिफ्तार करने में सफलता हांसिल की है । गिरिफ्तार सुध्दा अभियुक्त के बिरुध्द धारा 25 -1 बी आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत करके आवस्यक कार्यवाही की है । गिरिफ्तार सुध्दा अभियुक्त के बिरुध्द आवस्यक कार्यवाही की गई है ।

यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट

,

Leave a Reply