कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यालय परसवाङा मे गुरूवार को युवाओ की टोली ने बङे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया ! कृष्ण भक्ति् मे लीन क्षेत्र मे अनेक स्थानों पर घर घर विराजित कान्हा की मुर्ति स्थापना व विसर्जन ग्रामीणो द्वारा किया गया । वहीं नगर के युवाओं की टोली ने बाजे गाजे, धुमधङाके व डीजे की धुन के साथ थिरकते हुये चौक चौराहे पर लटकाये गये दही हांडी बारी-बारी से तोड़ी। इस दौरान परसवाड़ा के बस स्टैंड, राम मंदिर प्रांगण व सिविल लाइन हनुमान मंदिर के पास दही हांडी लटकाये गये थे जिन्हे युवाओ की टोली ने बङे धूमधाम के साथ पिरामिड बनाकर तोङी, जिसे देखने के लिए भारी संख्या मे ग्रामीण जुटते हुये दिखाई दिए ! इस तरह “जय कन्हैया लाल की हाथी घोङा पालकी” नारों के साथ जोर शोर से बारी-बारी दही हांडी तोङने का क्रम देर संध्या तक चलता रहा ! इस दौरान नगर युवाओं की टोली मे मनोज ब्रम्हे, मनोहर बघारे, आलोक तिवारी, अनुप तिवारी, शानू कुरैशी, बिट्टू राठौर, प्रियान्सु सोनी, वेदांत बिसेन, प्रफुल्ल बिठले, अंकित अजीत, शिवम जयसवाल, वेभव गुप्ता सहित युवा मित्र मण्डली की उपस्थिति रही ।
योगेश पांडे परसवाङा