लाडली बहनों ने रंगोली बनाकर 100 रेडियो के साथ सुनी मोदी जी के मन की बात

प्रधानमंत्री जी मन की बात 300लाडली बहना के साथ सुनी

लाडली बहनों ने रंगोली बनाकर 100 रेडियो के साथ सुनी मोदी जी के मन की बात
युवाओं ने पेंटिंग बनाकर  लाडली बहनों के साथ  सुनी मोदी जी के मन की बात

आज गुरुनानक मंडल द्वारा योग केंद्र ईदगाह हिल्स पर  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नवीन चेतना को जागृत करने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण को 300 लाडली बहनों के साथ सुना।

इस अवसर 100 लाडली बहने रेडियो लेकर उपस्थित रही एवं भारत के नक्शे पर भारत माँ के लाल मोदी जी की रंगोली बनाई, साथ ही युवा साथी सुनील विश्वकर्मा ने अपने शरीर पर मोदी जी की पेंटिंग बनाकर उनके द्वारा मन की बात कार्यक्रम के द्वारा भारत को सीधे खुद से जोड़ने के लिए आभार व्यक्त किया।

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरुआत में कहा मेरे लिए मन की बात सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, आस्था, पूजा ,व्रत है । जैसे लोग ईश्वर की पूजा करते हैं और प्रसाद की थाल लाते हैं ।मेरे लिए मन की बात ईश्वर रूप जनता का आशीर्वाद पाना है

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम  को लेकर आमजन में उत्साह एवं उमंग का माहौल रहता है एवं कुछ नया सीखने को मिलता है ।

इस अवसर पर चेतन भार्गव,प्रवीण प्रेमचंदानी,महेश मकवाना, सरोज आसेरी, कार्यक्रम प्रभारी नरेंद्र ठाकुर, भगवानदास ढालिया ,शुभम सेन,संदीप कल्याणे,सुनील नीलकंठ,कैलाश हिरवे, सुकांति ठाकुरिया, निक्की ठाकुर,चंदू यादव, प्रभात मालवीय, सिद्धार्थ जैन उपस्थित थे

, , , , ,

Leave a Reply