अन्न उत्सव अंतर्गत पोस्ट कार्ड वितरित किये

सुसनेर। गुरुवार को प्रधानमन्त्री अन्न उत्सव योजना अंतर्गत समिपस्थ ग्राम पंचायत जाख मे हितग्राहियों ने धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्ट कार्ड वितरित  किये गये। इस अवसर पर सेल्समेन खेमराज गुर्जर, नोडल अधिकारी दिनेश बोहरा, दीपक जायसवाल, हरीनारायान यादव, जयनारायण यादव, घनश्याम यादव, करण यादव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन सेन, सुंदर यादव, बद्रीलाल यादव, दीपक यादव, सुंदर यादव, अंदर लाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।

About आशिक हुसैन मंसुरी जिला ब्युरो आगर मालवा

ना डरते हैं ना डराते हैं सच सबके सामने लाते हैं
View all posts by आशिक हुसैन मंसुरी जिला ब्युरो आगर मालवा →

Leave a Reply