ओम श्री एडवांस एकेडमी के बच्चों ने मचाई गरबों की धूम

ओम श्री एडवांस एकेडमी के बच्चों ने मचाई गरबो की धूम।
पीथमपुर धार लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ
हाउसिंग बोर्ड स्थित ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल में आज बच्चों को डांडिया खिलाया गया। 9 दिन का यह पर्व जो मां दुर्गा के लिए मनाया जाता है ।उसके महत्व को समझाया ।जैसे कि इस पर्व को नवरात्रि भी बोलते हैं। इसमें 9 दिन अलग अलग देवी की पूजा होती है ।उनके महत्व को बताया। यह भी बताया कि हर कन्या के अंदर देवी का स्वरूप होता है। इसके लिए लोग कन्या के पद पूजन करते हैं ।एवं कन्या भोज का आयोजन भी करते हैं। कन्या भोजन और पूजन करने से देवी माता प्रसन्न होती है। ऐसा करने वाले व्यक्ति को शक्ति समृद्धि धन वैभव प्राप्त होता है। यह साक्षात देवी का रूप है । मां दुर्गा शक्ति का रूप है ।मां दुर्गा की पूजा करते हुए यहां के बालक बालिका ने डांडिया व नृत्य प्रस्तुत किया।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी इसमें भाग लेकर कार्यक्रम को अति रोमांचक बनाया । प्राचार्य शिवानी कविदीप द्विवेदी ने बच्चों के साथ डांडिया में भाग लिया । नवरात्र के महत्व को बताया ,इनके साथ विद्या वागादरे, विद्या गॉड ,आराधना तिवारी ,संगीता उपाध्याय ,मोनिका सिंह ,रानू पाटीदार, नीलू पांडे ,भारती मुकाती, सुशीला पवार, रिंकी श्रीवास्तव ,रीना मालवीय ,ज्योति सोंधिया उपस्थित थे

Leave a Reply

%d bloggers like this: