भगवान का अभिषेक के बाद भंडारा कल
पीथमपुर( से लक्ष्मी नारायण पवार ब्यूरो चीफ धार)
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीथमपुर मैं कल श्री तिरुपति वेंकटेश बालाजी मंदिर पर कल 7 अक्टूबर सोमवार को शाम 4:00 बजे बालाजी भगवान का अभिषेक एवं शाम 6:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। समिति द्वारा कल सभी भक्तों एवं जनता से निवेदन है कि बालाजी मंदिर प्रांगण में शाम 4:00 बजे से लेकर भंडारा समाप्ति तक सभी सदस्यों से निवेदन है कि प्रसादी का लाभ लेवे। एवं व्यवस्था संभालने का सहयोग करें। आ जाओ प्रेम पाटीदार ने बतलाया कि 11 वर्षों तक कलश यात्रा निकालने के बाद इस बार अधिक पानी बरसने से कलश यात्रा न निकालते हुए भंडारे का आयोजन किया है। जो स्नेह और प्यार हमें जनता का मिलता रहा है वह इस बार भी मिले। श्री पाटीदार ने अपील की है सभी लोग समय पर उपस्थित रहें और सहयोग प्रदान करें।