पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुआ रावण दहन

, लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ धार

पीथमपुर हाउसिंग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुआ राव
पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रावन दहन जागरती ग्राउंड मैं किया गया। आयोजन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में किया गया। मुख्य अतिथि अशोक राव थोरात थे। जानकारी देते हुए नानू थोरात एवं कान्हा जयसवाल ने बतलाया , रावण दहन के साथ ही भव्य आतिशबाजी की गई। रावण दहन के पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर दशहरा की शुभकामनाएं दी। समिति के नरेश शर्मा, सतीश कुराडे, गौरव कुराडे, शक्ति तोमर, राजेश अपूर्व आकाश बूटे, सुनील तलेले, यदनेश चौधरी उमेश तलेले ,सागर सहित आदि लोगों ने व्यवस्था संभाल रखी थी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: