भारत स्वाभिमान चुनरी एवं कलश यात्रा निकाली गई

भारत स्वाभिमान चुनरी व कलश यात्रा निकली ।
पीथमपुर( लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट)
सागौर में आज भारत स्वाभिमान चुनरी व कलश यात्रा बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे नरसिंह मंदिर से मां कालका मंदिर तक निकली। संस्था राधे सागौर ,साथ ही आप और हम सब ।मिलकर चुनरी यात्रा निकाली । यात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने कड़ी मेहनत की। चुनरी यात्रा मैं काफी तादात में में महिलाएं एवं पुरुष बच्चे उपस्थित थे। चुनरी यात्रा को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने बहुत मेहनत की । चुनरी यात्रा का मार्ग मे कई मंचों ने भव्य स्वागत किया । यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, प्रकाश धाकड़, देवेंद्र पटेल ,नरेंद्र चौधरी ,विजय सिंह रघुवंशी, रामनारायण चौधरी ,हंसराज पटेल ,मनोज चौधरी ,सुरेश सुनेर, एकता परिवार के हाजी निसार मिर्जा, भूरू मिर्जा ,द्वारा मंच लगाकर मेवा एवं दुपट्टा गले में डालकर फूल माला एवम मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। संयोजक राजेश चौधरी एडवोकेट यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी सहयोग जनों का आभार माना।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply