हुसैनी कमेटी ने किया दशहरा उत्सव समिति का स्वागत

लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ धार

पीथमपुर हुसैनी कमेटी मुस्लिम समाज के द्वारा आईसर चौराहे पर सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति जुलूस का स्वागत, इस्तकबाल करते हुए, हाजी सदर मुन्नाभाई वारसी, शब्बीर भाई ,हमीद ठेकेदार ,मजीद वारसी ,कमाल भाई धार ,सिकंदर भाई वेल्डिंग वाले, सुभान भाई, हनीफ वारसी ,जाफिर सहित समाज बंधुओं ने भव्य स्वागत किया।
ज्ञात रहे सदर मुन्नाभाई वारसी जी को हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के तौर पर उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। बासी जी हमेशा हिंदू हो या मुस्लिम सब पर्वों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply