
तेज हवा के साथ हुई बरसात
पीथमपुर से लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
पीथमपुर शुक्रवार आज 4:00 बजे शाम को तेज हवा के साथ बरसात हुई। बरसात होने से फसल खराब हो रही है। कुछ किसानों ने फसल काट भी ली है लेकिन वो सुखाने के लिए धूप नहीं मिल रही है।
आज सुबह से मौसम अच्छा था। अभी शाम को बरसात शुरू हो गई ।