सीएम हेल्पलाइन पर आवारा पशुओं का शिकायत का निराकरण

लक्ष्मीनारायण पवार धार जिला ब्यूरो चीफ

सीएम हेल्पलाइन पर आवारा पशुओं की शिकायत का निराकरण
पीथमपुर से लक्ष्मीनारायण पवार की रिपोर्ट
पीथमपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 24 सागौर जमाई मोहल्ला वासियों ने शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की । जिसमें मोहल्ले में आवारा पशुओं से रहवासी परेशान हैं। इसका शीघ्र जांच कर निराकरण किया जाए।
शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण करने के लिए पीथमपुर नगर पालिका सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल को पत्र मिला। उन्होंने तुरंत ही शिकायत का निराकरण कराया। श्री बघेल ने तुरंत ही पशुदल प्रभारी उम्मीद कुमार गोगले को आदेशित किया। आदेश मिलते ही उम्मीद कुमार गोगले पूरे दल के साथ आवारा पशुओं को पकड़ने पहुंचे। और काफी मशक्कत के बाद आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया। अभी तक अभियान जारी है।

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply