पीथमपुर में विशाल पथ संचलन निकला

लक्ष्मीनारायण पवार धार जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पीथमपुर आज रविवार को आर एस एस( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) द्वारा पथ संचलन निकला। जिसमें काफी तादाद में अनुशासन को अपनाते हुए लाइन से कदमताल करते हुए चल रहे थे। विश्वास नगर से शुरू होकर हाउसिंग बोर्ड का कॉलोनी, छत्रछाया, जयनगर मुख्य मार्ग होते हुए, हाट मैदान नए बस स्टैंड पर समापन हुआ।
कई स्थानों पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

पूर्व पार्षदों ने किया स्वागत

,

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply